
2023 तक लाल कुआं विधानसभा के अंतर्गत पेयजल की सभी समस्याओं का समाधान करा दिया जायेगा: विधायक मोहन बिष्ट
रिपोर्टर-मजहर खान
लाल कुआं के नगर पंचायत सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने 2023 तक लाल कुआं विधानसभा के अंतर्गत पेयजल की सभी समस्याओं का समाधान होने की बात कही,
बताते चलें कि आज लाल कुआं नगर पंचायत के सभागार में पत्रकार वार्ता में विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि उनके द्वारा वर्ष 2023 तक विधानसभा की पेयजल व लो वोल्टेज की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा, वही गौला नदी की रॉयल्टी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता हो चुकी है सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है, रॉयल्टी दर में कटौती अवश्य की जाएगी तथा 20 जनवरी को कैबिनेट की बैठक में इस पर अंतिम मोहर लगा दी जाएगी, वही विधायक ने कहा कि वाहन सरेंडर अवधि पर विचार करते हुए इस अवधि को 6 माह से बढ़ाकर 1 वर्ष कर दिया गया है, वहीं उन्होंने अपनी उपलब्धियां बताते हुए बिंदुखत्ता में रुके हुए कई कार्यों को उनके द्वारा पूरा किए जाने की बात भी कही,
बिंदुखत्ता राजस्व गांव के मसले पर विधायक बोले की उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही उचित माध्यम के जरिए इसके लिए बातचीत कर ठोस पहल शुरू की जाएगी, प्रक्रिया लंबी है बावजूद इसके परिणाम सकारात्मक ही आएंगे, वहीं उन्होंने कहा कि बिन्दुखत्ता में उनके द्वारा 9 ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं, जिससे लो वोल्टेज की समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है ,नेशनल हाईवे की समस्या को भी जल्द ही निपटा लिया जाएगा तथा मार्गों को बेहतर बनाए जाना उनकी प्राथमिकता है ,वही अंतरिम मार्गों पर भी जल्द ही वर्क प्रारंभ किया जाएगा,