
सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर मे अब
बल्कि वीडियो कॉल भी कर सकते हैं : एम लोकेश आयुक्त
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
सहारनपुर। के शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित मां शाकंभरी देवी मंदिर जहां पहुंचते ही मोबाइल केवल एक शोपीस बन जाते थे उन पर ना कॉल आ सकती थी और ना ही जा सकती थी वजह वहां पर नेटवर्क ना होना। लेकिन इस क्षेत्र में नेटवर्क का टावर लगाना इसलिए भी मुश्किल था कि यहां पर टावर लगते ही जंगल के क्षेत्र में जंगल को नुकसान पहुंचाने वाले अपराधिक तत्वों भी सक्रिय हो जाते थे और ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों को उन्हें रोकना या पकड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है और इस समस्या का समाधान किया सी ई क्यू यू वाईफाई नेटवर्क ने। इस नेटवर्क ने इस क्षेत्र में अपने 5 सिग्नल लगाए हैं जिसके कारण शाकंभरी मां के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु वाईफाई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं परंतु पास में वही जंगल में यह वाईफाई काम नहीं करेगा जहां श्रद्धालु जाएंगे वहीं 500 से 700 मीटर की रेंज में यह वाईफाई काम करेगा इतना ही नहीं कौन व्यक्ति इसका यूज कर रहा है यह भी उसमें अंकित हो जाएगा। आज सहारनपुर कमिश्नर डॉक्टर लोकेश एम ने मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर की इस टेलीकॉम सुविधा और वाई फाई सुविधा का पीएम वाणी सुविधा के तहत रिबन काटकर शुभारंभ किया। मंडल आयुक्त डॉ लोकेश एम ने बताया कि पिछले काफी समय से इस क्षेत्र में नेटवर्क ना होने से कई समस्याएं आ रही थी और यह सुविधा 5G है इसके अलावा सबसे अच्छी बात है कि सिक्योरिटी के यहां से भी बेहतर है लंबे समय तक काम करने के बाद लांच किया गया है। इसके पांच सिग्नल लगाए गए हैं जबकि टावर लगाने से यह समस्या आ रही थी कि पूरे क्षेत्र में होती जिससे जंगल को नुकसान हो सकता था शिवालिक जंगल को किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए इस नेटवर्क इस क्षेत्र में लगाया गया है इतना ही नहीं इस नेटवर्क से आने वाली आपदा की सूचना भी मिल सकेगी वहीं श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ होगा। वही नेटवर्क कंपनी के सीओ सत्यम ने बताया कि इस नेटवर्क से लगभग डेढ़ सौ लोगों को रोजगार मिलेगा यह नेटवर्क हर लिहाज से बेहतर है और यह 5G होने से और बेहतरीन कार्य करेगा वही इस नेटवर्क का लाभ केवल मोबाइल चलाने में ही नहीं स्वास्थ्य और शिक्षा में भी दिया जाएगा