आश्रम में आकर विद्यार्थियों के बीच में स्वयं को आनंदित महसूस कर रहा हूं: सीएम पुष्कर धामी

आश्रम में आकर विद्यार्थियों के बीच में स्वयं को आनंदित महसूस कर रहा हूं: सीएम पुष्कर धामी

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो

रुड़की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वामी जी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन सदैव रहा है और आज मेरे लिए यह है हर्ष का अवसर है कि यहां आश्रम में आकर विद्यार्थियों के बीच में स्वयं को आनंदित महसूस कर रहा हूं।उन्होंने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहता है कि कहीं भी विद्यार्थियों युवा एवं सैनिकों का कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया क्या हो हर हाल में उस में अपनी उपस्थिति करने का प्रयास रहता है।उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी के जीवन को आगे बढ़ाने का काम करते हैं और यह कार्य गुरुकुलम के माध्यम से किया जा रहा है,जिसमें गरीब लोगों के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराना प्रशंसनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि भारत देश प्राचीन काल से ही विश्व गुरु रहा है।यहां शिक्षा का दीप हजारों-लाखों वर्षों से जलता रहा है।यह भारत देश की पहचान है कि देश को पहले सोने की चिड़िया भी कहा जाता था।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में नई शिक्षा नीति के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण और अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।आज जी-20 ग्रुप देशों का भारत प्रतिनिधित्व करने जा रहा है।यह प्रधानमंत्री के मोदी के प्रयासों से ही संभव हो पाया है।पूरे विश्व में देश का मान सम्मान बढ़ा है।उत्तराखंड राज्य विकास और तरक्की की राह में लगातार अग्रसर हो रहा है।सभी वर्ग के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में नए-नए मार्ग तथा रोजगार के अवसर स्थापित किए जा रहे हैं।जीवनदीप आश्रम के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी यतिस्वरानंद ने मुख्यमंत्री को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि जिस युवा सोच और गति से प्रदेश के लिए कार्य कर रहे हैं,उसी गति से राज्य की संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए भी कार्य कर रहे हैं।इससे पूर्व आश्रम पहुंचने पर के मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा-अर्चना की तथा जीवनदीप गुरुकुलम कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल,भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,विधायक प्रदीप बत्रा,पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, उद्योगपति राकेश,चेयरमैन अमरीश कुमार,ललित मोहन अग्रवाल,डॉ.आशुतोष सिंह, नवीन जैन एडवोकेट,संजय अरोड़ा,रविंद्र ठाकुर,चंदन सिंह,प्रमोद जौहर,श्यामवीर सैनी,नरेश शर्मा,बीएल अग्रवाल,विवेक चौधरी, योगेंद्र महंत,ध्रुव गुप्ता व पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि द्वारा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में पहुंचने पर भव्य रुप से सम्मान किया गया।मुख्यमंत्री द्वारा वरिष्ठ जनों एवं स्कूली बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: