
नेत्र शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगों कि जांच की गई
रिपोर्टर, मज़हर खान
कालाढूंगी विधानसभा में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक द्वारा अपने पिताजी की पुण्यतिथि में कालाढूंगी क्षेत्र के अन्तर्गत नई बस्ती वार्ड नम्बर 4 में नेत्र जांच और उपचार शिविर आयोजित किया गया शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगों कि जांच की गई।
यहां आज प्रातः 10:00 बजे से ही मरीजों का एक-एक करके जांच प्रारंभ कर दी गई मेडिकल टीम द्वारा बहुत अच्छे तरीके से वार्ड नंबर 4 के लोगों के बीच उनकी आंखों की जांच कर जिन लोगों को ऑपरेशन की आवश्यकता थी उनके ऑपरेशन हल्द्वानी बड़े हॉस्पिटल में निशुल्क कराने का तय कर शिविर को सफल बनाया आंखों की जांच में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महमूद हसन बंजारा एवं उनकी पत्नी नसीम जहां तथा सामाजिक कार्यकर्ता साकिर भाई द्वारा पूरी व्यवस्थाएं कर एक-एक कर मरीज को उनकी आंखों की जांच कराने में सहायता की वही उत्साहित होकर महेंद्र सामंत ,चंदन बिष्ट से भोपाल से गाड़ी एवं पंकज कंबोज तथा सूरज गोस्वामी इन सब ने भी आयोजित कैंप में व्यवस्थाओं को बनाने में सहयोग किया सफलता की कैंप में 98 मरीज आंखों के देखे गए उनको जांच उपरांत निशुल्क दवा दी गई तथा जिनको ऑपरेशन की आवश्यकता है उनको तिथि निर्धारण होते ही हल्द्वानी बुलाकर ऑपरेशन कराया जाएगा ऐसा बतया।
क्षेत्र के लोगों ने उत्साहित होकर भाजपा नेता मनोज पाठक के इस पुण्य कार्य के सापेक्ष उनके पिताजी के स्मृति में जो कैंप लगाया गया उसके लिए मनोज पाठक पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख का आभार व्यक्त किया।