शाहरुख खान ने माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंच टेका माथा, फिल्म की रिलीज से पहले डरे अभिनेता!
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
बॉलीवुड की फिल्मों पर लगा ग्रहण देखते हुए अभिनेता शाहरुख खान भी डरे हुए है। दरअसल, बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। मेकर्स और सितारे इस बात से काफी परेशान हैं। वह अपनी फिल्में हिट कराने के लिए एक्टर हर तरह के जतन और उपाय कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान भी अपनी फिल्म पठान के रीलीज से पहले वब आधी रात में कुछ साथियों के साथ मां वैष्णों के दरबार में पहुंचे। बता दें कि इस अगले महीने शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज होने वाली है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर काफी समय से बायकॉट अभियान भी चल रहा है। ऐसे में शाहरुख खान अपनी फिल्म को हिट करने के लिए मां वैष्णों के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे।
बता दें कि इससे पहले आमिर खान ने भी कलस पुजा और आरती कर भगवान से प्राथना की। इस बीच अब शाहरुख रविवार देर रात अपने कुछ साथियों के साथ मां वैष्णो देवी के भवन पहुंचे, इससे पूर्व वह देर रात कटड़ा के एक होटल में ठहरे और कुछ देर विश्राम के उपरांत वाहन में सवार होकर नए ताराकोट मार्ग से अर्धकुंवारी तक गए।