समाधान दिवस में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगो की  समस्याओं को सुना

समाधान दिवस में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगो की  समस्याओं को सुना

धामपुर। कोतवाली परिसर में शनिवार को लगे थाना समाधान दिवस में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का प्रयास किया। उन्होने बताया कि दिवस में मात्र एक शिकायत मिली, वह भी परिवार की आपसी मनमुटाव को लेकर खेत पर बने नलकूप से फसल को पानी देने की थी। जिसका निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व नायब तहसीलदार के बेटों के बीच खेती की जमीन पर लगे नलकूप को लेकर आपसी विवाद है। जिसको सुलझाने का प्रयास किया गया। लेकिन दोनों पक्ष अपनी अपनी बात पर अडे रहे। जिस कारण समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। दिवस में मात्र एक ही शिकायत आई, जिसका निस्तारण नहीं हो सका। इस अवसर पर क्राइम इंस्पक्टर अता मोहम्मद, एसएसआई शिशुपाल सिंह, नगरपालिका, विद्युत व राजस्व कर्मचारी आदि शामिल रहे।

अमित शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: