
छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमो के बारे में जागरूक किया
धामपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार छात्र छात्राओं
को सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमो के बारे में जागरूक किया गया! साथ ही सड़क पर वाहन चलाते समय स्वंय ओर दुसरे का ख्याल रखने का आह्वान किया!
आरएसएम महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पर छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने ने शिक्षकों, कर्माचारियों एवं छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में जागरूकता लाने तथा प्रदेश में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए किया जा रहा है। यातायात मास्टर ट्रेनर डॉ. गोपाल कृष्ण तिवारी ने एवं छात्राओं को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अनुशासी प्रो. शोराज सिंह, प्रो. वीके सिंह, प्रो. चमन सिंह, प्रो. वीके शर्मा, डॉ. रवि धनकड़, डॉ. मधुसूदन, डॉ. विवेक यादव, डॉ. कौशिक प्रसाद, डॉ. आदित्य कुमार सहित शिक्षक गण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी रहे।
अमित शर्मा की रिपोर्ट