
एसबीडी कॉलेज में B.Ed विभाग की छात्र-छात्राओं की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया
धामपुर एसबीडी कॉलेज में B.Ed विभाग की छात्र-छात्राओं की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया छात्र छात्राओं ने एजुकेशनल हेरिटेज क्रोम एनसीएन टू प्रेजेंट था छात्राओं ने शिक्षा को प्राचीन पद्धति से लेकर वर्तमान न्यू एजुकेशन पालिसी तक क्या प्रदर्शनी का आयोजन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ पूनम चौहान ने फीता काटकर किया उन्होंने कहा कि छात्राओं को वर्तमान हालात को देखते हुए बेहतर ढंग से शिक्षा के क्षेत्र में प्रदर्शन करना चाहिए प्रदर्शनी का मूल्यांकन डॉक्टर ऋषि शुक्ला सारिका शर्मा ने किया ग्रुप 2 जिसका विषय आश्चर्य आदर्शवाद और शिक्षा का को प्रथम स्थान ग्रुप 5 प्राचीन शिक्षण पद्धतियों को द्वितीय स्थान ग्रुप के विषय नवीन शिक्षा पालिसी एनपी 2022 को प्राप्त हुआ कार्यक्रम का आयोजन B.Ed विभाग के छात्र छात्राओं की ओर से शिक्षिका नीलम पाल के निर्देशन में किया गया कार्यक्रम में डॉ विमला सिंह सुषमा सिंह डॉ चारू अग्रवाल डॉक्टर अर्चना सिंह डॉक्टर पूनम चौहान डॉक्टर रेनू अर्चना उमा रितु आदि रहे। छात्राओं में शुमैला तान्या हिमानी मीनाक्षी अंजलि पूजा योगिता का योगदान रहा।
रिपोर्ट, अमित शर्मा