जीएसटी के छापे के विरोध में उ.प्र उधोग व्यापार मंडल ने सीएम के नाम अशोक राणा को सोंपा ज्ञापन
अरुण वर्मा ने कहा व्यापारी वर्ग में फैलाई जा रही है दहशत
स्योहारा। जीएसटी विभाग द्वारा प्रदेशव्यापी स्तर के चल रहे सर्वे छापे पर रोष प्रकट करते हुए आज उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण वर्मा द्वारा व्यापारियों के साथ मिलकर एक ज्ञापन सीएम योगी के नाम क्षेत्रीय विधायक अशोक राणा की गैरमौजूदगी में उनके पुत्र प्रियंकर राणा को सौंपा,जिसकी जानकारी देते हुए अरुण वर्मा ने बताया कि उ.प्र शासन के निर्देश पर चल रही जीएसटी के प्रदेशव्यापी छापे को अविलंब रोके जाने की मांग को लेकर ये ज्ञापन सीएम को भेजा गया है जिसमे बताया गया है कि इस जीएसटी के प्रदेशव्यापी सर्वे छापे के कारण समस्त व्यापारी वर्ग भयग्रस्त व दहशत में है,इस सर्वे से इंस्पेक्टर राज और भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा,और व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न होगा और ईमानदार व्यापारी परेशान होंगे,पिछले कई दशकों से ये सर्वे बन्द थे लेकिन विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा शिकायत के आधार पर सर्वे का कानून जीएसटी में है लेकिन वर्तमान में प्रदेश के सभी बाजारों में चल रहे बाजारों जनरल सर्वे से व्यापारी वर्ग में दहशत है,इसलिए देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले व्यापारी वर्ग को राहत देते हुए इस अभियान को अविलंब बन्द किया जाए।।इस मौके पर अरुण कुमार वर्मा,मनोज भटनागर, मुकेश माहेश्वरी, राहुल मिगलानी, आशु रस्तोगी,सहित तमाम व्यापारी मोजूद रहे।
अमित शर्मा की रिपोर्ट