वन सुरक्षा दल द्वारा अवैध रेता का अभिवहन करने पर 6 टायरा ट्रक किया सीज

वन सुरक्षा दल द्वारा अवैध रेता का अभिवहन करने पर 6 टायरा ट्रक किया सीज

रिपोर्ट, मज़हर खान
लालकुआँ। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में वन सुरक्षा दल को मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना कि पिपलिया बैरियर से उत्तम नगर की ओर एक 6 टायरा ट्रक में रेता अवैध रूप से चोरी कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत वन सुरक्षा दल की टीम द्वारा समय लगभग 10.21pm पर उत्तम नगर के पास 6 टायरा ट्रक UK 06 CB- 3025 को जांच हेतु रोका गया। वाहन उक्त की खाना तलाशी लेने पर वाहन में लगभग 300 कुंटल रेता लदा पाया। रेता संबंधी आवश्यक प्रपत्र मांगे जाने पर चालक कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर दिखाने में असमर्थ रहा। वाहन उक्त के चालक/ स्वामी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 उत्तरांचल संशोधन 2001 की धारा 41,42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है। वाहन उक्त को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से ढोला वन चौकी परिसर में श्री इंद्र लाल, उपराजिक बाराकोली रेंज की सुपुर्दगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। टीम में वन सुरक्षा दल प्रभारी श्री प्रमोद सिंह बिष्ट,वन दरोगा श्री निर्मल रावत व वाहन चालक चंदन सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: