
चौहड़वाला तालाब में 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला
रिपोर्ट, सुनील नारायण
अफजलगढ़। गांव हिदायतपुर चौहड़वाला तालाब में एक 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। मौके पर ग्रामीणो की भीड़ उमड़ पड़ी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को तालाब से बाहर निकाल कर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
रविवार की दोपहर गांव हिदायतपुर चौहड़वाला तालाब में ग्रामीणों को एक 38 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला ,शव करीब 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।शव गल चुका है ओर एक ओर कीड़े भी चल रहे है।ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे ओर शव को तालाब से बाहर निकलवाया तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया।पुलिस की ओर से मृतक के शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर अस्पताल भेज दिया गया। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।