भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता नईम अहमद इदरीसी ने निकाय चुनाव में जुटने की अपील
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
स्योहारा। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता नईम अहमद इदरीसी के आवास पर भाजपा की स्थानीय इकाई की एक मीटिंग का आयोजन हुआ,जिसमे सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर नगर निकाय के चुनाव में जुट जाने की अपील व आह्वान किया गया।
इस मौके पर भाजपा से चेयरमैन पद का चुनाव के लिए टिकट मांग रहे नईम इदरीसी ने कहा कि पार्टी हाईकमान टिकट भले ही किसी को भी दे लेकिन हम सबको एकजुट होकर पूरी शक्ति और ईमानदारी से भाजपा को ही चुनाव लड़ाकर जीतना भी है और शहर के विकास में योगदान भी देना है,उन्होंने आगे कहा कि चुनाव की तैयारियों में हमे कोई भी गुटबाजी और छोटा बड़ा न करते हुए केवल संगठन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना है।
इस मौके पर विपिन शर्मा,आमिर उमर, प. सारण जोशी,शैलेन्द्र उर्फ बब्बू,नफीस फारूकी,महबूब चोधरी, फहीम इदरीसी,फैजान, एनिन नईम बाबू उर्फ राजा टेलर शमीम अहमद मोहम्मद जावेद मोहम्मद तसव्वर आदि मौजूद रहे.