अपने पांच पुत्रों के मकान बनाने के लिए मूलचंद धरने पर बैठे

अपने पांच पुत्रों के मकान बनाने के लिए मूलचंद धरने पर बैठे

रिपोर्ट, आफसार सिद्दीकी

नगीना- थाना नगीना क्षेत्र के ग्राम हरगांवचांदन निवासी मूलचंद ने गांव की आबादी के बराबर में अपने पांच पुत्रों के मकान बनाने के लिए। अपना एक खेत छोड़ रखा है। खेत में विधुत ट्रांसमिशन विभाग धामपुर के अधिकारियों ने गत दिनों मूलचंद के खेत में 132 के 0वी टावर के पोल लगाने के लिए।जबरन निशान लगा दिए थे। जिस पर किसान मूलचंद ने विधुत विभाग धामपुर के अधिकारियों से अपनी आबादी की जमीन में पोल लगाने को मना किया तो विधुत विभाग के ट्रांसमिशन अधिकारियों ने कहा कि यह लाईन इधर ही पास की गई है। जिसकों लेकर मूलचंद किसान अपनी भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ एसडीएम नगीना से मिले। और उन्होंने विधुत विभाग धामपुर ट्रांसमिशन अधिकारियों द्वारा जबर्दस्ती आबादी वाली जमीन पर पोल लगाने की शिकायत की तो एसडीएम नगीना द्वारा कोई सन्तोषजनक जवाब ना मिलने पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ता चौधरी वीर सिंह डबास, बलजीत सिंह के नेतृत्व में मूलचंद किसान की आबादी वाली जमीन पर विधुत विभाग धामपुर ट्रांसमिशन अधिकारियों के खिलाफ पोल के लगाने के विरोध में अपनी जमीन पर टैंन्ट लगाकर धरने पर बैठ गए।धरने को चलते हुए। 12 दिन हो गए हैं। लेकिन कोई भी स्थानीय व विधुत विभाग धामपुर का उच्चाधिकारी धरने पर बैठे किसानो की कोई सूद लेने नहीं पहुंचा है। जिससे भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं का गुस्सा विधुत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ बढ़ता चला जा रहा है। और किसान यूनियन के कार्यकर्ता बहुत जल्द पोल को हटाने को लेकर एसडीएम नगीना के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने का मन बनाने की जानकारी प्राप्त हो रही है।
12 वें दिन आज सुबह 10 बजे धरने पर मूलचंद, राजेश सिंह, राजबीर सिंह, यशपाल, आदेश,लवी कुमार, लक्की,बंटी,मन्नू, धर्मेंद्र कुमार,विशाल,विनित,राजपाल,लाखन,  मौसम, राजपाल,सलोक, निसार अहमद आदि दर्जनों कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: