
प्लास्टिक व प्रतिबंधित अपसिस्ट जागरूकता एवम् उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रिपोर्ट, मज़हर खान
लालकुआँ। डौली रेंज लालकुआं द्वारा *“प्लास्टिक एवम् अन्य ठोस प्रति बंधित अपसिस्ट जागरूकता एवम् उन्मूलन कार्य क्रम का आयोजन किया गया । अयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों , मिडिया बंधुओं वन विभाग के सहायक वन संरक्षक अनिल जोशी वन क्षेत्राधिकारी डौली नवीन पवार,डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, शिव सिंह डांगी, दिनेश तिवारी वन दरोगा संदीप सूंठा, सतेंद नाथ दुबे, दिनेश पंत , मदन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक अनिल जोशी द्वारा “सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव “ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यशाला के उपरांत समस्त वन कर्मियो द्वारा लालकुआ मुख्य बाजार , हाथी खाना, शहीद चौराहा मे रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर बाजार क्षेत्र में लगभग 05कुंतल सिंगल यूज प्लास्टिक कूड़ा उठाकर निस्तारण किया गया। दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक की जांच की गई।05 दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक पन्नी बरामद होने पर चालान किया गया एवम् विधिक कार्यवाही कर जुर्माना की कार्यवाही की गई। वन कर्मियों द्वारा प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में नारे लगाकर आम जनता को जागरूक किया गया । रेंज अधिकारी नवीन पवार ने बताया भविष्य में भी समय समय पर स्थानीय जनता को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से जागरूक किया जाएगा एवम् अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग कर रहे दुकान स्वामियों पर चालान की कार्यवाही की जायेगी।