
ब्रह्मलीन श्रीश्री 1008 श्री मोहनदास जी महाराज के जन्मोत्सव पर मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव 2 दिसंबर को
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
धामपुर (बिजनौर)/ जयपुर । श्रीरामाश्रम सत्संग मंदिर संस्था रजिस्टर्ड श्रीरामपुरा कोकाली सिरसा रोड (भांकरोटा) जयपुर राजस्थान में श्रीश्री 1008 ब्रह्मलीन सदगुरुदेव भगवान श्री मोहनदास जी महाराज (लक्ष्मण झूला वाले बाबा) के जन्मोत्सव एवं मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव निम्न कार्यक्रम अनुसार गुरुवार 1 दिसंबर 2022 की प्रातः 7 बजे गणेश पूजन ,प्रातः 10 बजे कलश यात्रा , देव पूजन विधि स्थापना दोपहर, मूर्ति अधिवास दोपहर से शाम 8 बजे तक , सत्संग एवं प्रार्थना रात्रि 8:30 बजे तक, तथा रात्रि जागरण रहेगा, तथा शुक्रवार 2 दिसंबर को देव पूजन प्रातः 9:15 पर ,अचल प्रतिष्ठा कर्म प्रातः 10:15 पर , पूर्णाहुति पूर्वाहन 11:15 बजे , तथा प्रसादी भंडारा दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा ।
उधर श्रीरामाश्रम सत्संग मंदिर संस्था रजिस्टर्ड पीपला जांगीर नूरपुर जिला बिजनौर में श्रीश्री 1008 ब्रह्मलीन सदगुरुदेव भगवान श्री मोहनदास जी महाराज (लक्ष्मण झूला वाले बाबा) का जन्मोत्सव 2 दिसंबर व 3 दिसंबर को मनाया जाएगा । जिसमें दो दिवसीय सत्संग भंडारे का आयोजन रहेगा । श्रीश्री 1008 परम संत श्री मोहनदास जी महाराज (लक्ष्मण झूला वाले) 13 फरवरी 2022 को ब्रह्मलीन हो गए थे । श्रीसद गुरुदेव भगवान श्रीश्री 1008 परम संत श्री मोहनदास जी महाराज के उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड एवं राजस्थान राज्यों में 13 आश्रम है । इस आशय की जानकारी श्रीरामाश्रम सत्संग मंदिर संस्था व सत्संगी एवं श्रीसद गुरुदेव भगवान जी के परम शिष्य पंकज कुमार दक्ष व लोकेन्द्र सिंह चौहान ने दी।