विद्यालय भवन की छत भरभरा कर गिरी, दो मजदूर हुए चोटिल

विद्यालय भवन की छत भरभरा कर गिरी, दो मजदूर हुए चोटिल

रिपोर्ट, सुनील नारायण संवाददाता

अफजलगढ़। गांव जामनवाला के संविलयन विद्यालय भवन में छत की मरम्मत कराने के लिए मजदूरो के छत तोड़ते समय एक कमरे की छत भरभरा कर गिर गई। जिसमे दो मजदूर भी चोटिल हो गये जिनका निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया।
जानकारी के अनुसार जामनवाला स्थित सविंलयन विधालय का भवन पुराना व जर्जर हालत में भवन का निर्माण हुऐ करीब चार दशक हो गये है जिसके चलते भवन की हालत खस्ता व छत क्षतिग्रस्त हो गई थी।जिसके लिए विद्यालय में मौजूद प्रधानाध्यापिका की ओर से अनेक बार विद्यालय की हालत व मरम्मत के लिए अवगत कराया गया था। जिसके बाद ग्राम पंचायत की ओर से विद्यालय के भवन के चार कमरो की छतो को दोबारा लिंटर डलवाने के लिए बुधवार को मजदूरो से छतों को तुड़वाया जा रहा था। जब मजदूर एक कमरे की छत पर चढ़कर उसको तोड़ रहे थे।कि अचानक छत भरभरा कर गिर गई ओर साथ ही दो मजदूर भी नीचे जा गिरे ओर चोटिल हो गये गनीमत रही की मजदूरी छत के नीचे दबने से बच गये ओर एक बड़ा हादसा टल गया। ज्ञात रहे कि स्कूल के बच्चो भी विद्यालय भवन के पास ही खुले में पढ़ रहे थे यदि बच्चे दुर्घटना के समय उधर से गुजरते तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: