
पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 26 लाख 73 हजार से अधिक की अवैध धनराशि जब्त की
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
पिथौरागढ़। पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 26 लाख 73 हजार से अधिक की अवैध धनराशि जब्त की है। बीते बुधवार को कोतवाली पिथौरागढ़ के चीता पुलिस कर्मी बलवन्त सिंह और भूपेन्द्र सिंह रोडवेज स्टेशन से संदिग्ध अवस्था में धर्मपाल रस्तोगी उम्र 74 वर्ष पुत्र हेतराम रस्तोगी निवासी मित्तल कुटीर, कालाढूंगी रोड, रतनकुंज, हल्द्वानी जिला नैनीताल को थाने लाए। धर्मपाल रस्तोगी के पास मौजूद पिट्ठू बैग में भारी मात्रा में पैसे थे। बरामद पैसों की भारतीय स्टेट बैंक सिमलगैर ले जाकर धर्मपाल रस्तोगी की मौजूदगी में मशीन से गिनती करवाई गयी, जिसमें 26 लाख 73 एक सौ साठ रुपए मिले।पिथौरागढ़। पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 26 लाख 73 हजार से अधिक की अवैध धनराशि जब्त की है। बीते बुधवार को कोतवाली पिथौरागढ़ के चीता पुलिस कर्मी बलवन्त सिंह और भूपेन्द्र सिंह रोडवेज स्टेशन से संदिग्ध अवस्था में धर्मपाल रस्तोगी उम्र 74 वर्ष पुत्र हेतराम रस्तोगी निवासी मित्तल कुटीर, कालाढूंगी रोड, रतनकुंज, हल्द्वानी जिला नैनीताल को थाने लाए। धर्मपाल रस्तोगी के पास मौजूद पिट्ठू बैग में भारी मात्रा में पैसे थे। बरामद पैसों की भारतीय स्टेट बैंक सिमलगैर ले जाकर धर्मपाल रस्तोगी की मौजूदगी में मशीन से गिनती करवाई गयी, जिसमें 26 लाख 73 एक सौ साठ रुपए मिले।