
नासिर हुसैन ग्राम प्रधान के दबाव से क्षेत्रवासी पलायन करने को मजबूर
रिपोर्ट, रेहान अंसारी
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार नामक व्यक्ति ने अपने गांव के ग्राम प्रधान पर संगीन आरोप लगाए राजकुमार का कहना है कि ग्राम प्रधान नाजिर हुसैन ने उसके भाई को कुछ वक्त पहले बहुत बुरे तरीके से पीटा था और मरण अवस्था में छोड़कर चला गया था राजकुमार ने कहा कि नाजीर हुसैन ग्राम प्रधान एक दबंग प्रवर्ति का व्यक्ति है वह इतना दबंग है उसने हम लोगों को भी मारा और हमें पीटकर उल्टा हमारे ऊपर ही मुकदमे लगवा दिए और हम क्षेत्रवासियों को बहुत प्रताड़ित किया उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान नाजिर हुसैन ने हमारे ऊपर 6 मुकदमे लिखा दिए हैं जिसमें आज पुलिस हमें गिरफ्तार करने के लिए आई थी और राजकुमार ने कहा कि जो मुकदमा हमारे द्वारा लिखाया गया था एसटी एससी एक्ट में नाजिर के ऊपर उसे पैसे के बल पर और कुछ अधिकारी से मिलकर ग्राम प्रधान नाजिर हुसैन ने सारी धाराएं खत्म करा दी और कहा कि नाजिर ने पैसे के बल पर कुछ पुलिसकर्मियों को खरीद कर उनसे धारा खत्म करा ली जिससे परेशान होकर आज हम यहाँ आए है प्रशासन हमें न्याय दे और हमारी बात को सुने हम पूर्ण आशा रखते हैं कि हमारी बात प्रशासन सुनेगा तो वही उन्होंने यह भी बताया है कि ग्राम प्रधान नाजिर द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि या तो अपना धर्म परिवर्तन करो या गांव छोड़कर कहीं चले जाओ या अपना केस वापसी लो राजकुमार ने कहा कि हम अपना केस वापस नहीं लेंगे और ना ही हम किसी भी दबाव में आकर अपना धर्म परिवर्तन करेंगे हम इतना मजबूर हो चुके हैं कि हम गांव छोड़ने को मजबूर है अब हमें गांव भी छोड़ना पड़ेगा तो हम गांव छोड़ने को तैयार हैं मगर हम अपना धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे और हमारा पूरा जाटव समाज इस पूरी स्थिति से गुजर रहा है और हम लोग बहुत ज्यादा प्रताड़ित हो चुके हैं हमारी कुछ महिलाएं भी हैं उनके ऊपर भी इस ग्राम प्रधान कई झूठे मुकदमे लिखाए हैं हमारी स्थिति बहुत खराब है हम हाथ जोड़कर प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारे मुकदमे को कायम रखें और हमारी मदद करें इन लोगों को जेल भेजा जाए जिसमें पूरे क्षेत्रवासियों ने एकजुट होकर मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीणा को अपना प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की।