कानून का पालन करना मेरी पहली प्राथमिकता : क्राइम इंस्पेक्टर अता मोहम्मद
ईमानदारी व लोगो को न्याय दिलाने की अलग पहचान रखते ,अता मोहम्मद
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
धामपुर। थाना धामपुर में क्राइम इंस्पेक्टर अता मोहम्मद ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि शांति व्यवस्था बनाना और क्राइम पर रोक लगाना मेरी पहली प्राथमिकता में है। शासन प्रशासन की के आदेशों का पालन करना और कराना भी मेरी प्राथमिकता में है। पत्रकार वार्ता के दौरान अंतर्राष्ट्रीय प्रेस परिषद के जिलाध्यक्ष एवं दक्ष लोक के सम्पादक पंकज कुमार दक्ष, न्यूज़ इंडिया टुडे के सम्पादक शमीम अहमद, अमर उजाला के तहसील प्रभारी सतीश शर्मा, अमर उजाला के छायाकार अनिल कश्यप, प्रेस क्लब धामपुर के अध्यक्ष एवं बिजनौर टाइम्स के तहसील प्रभारी खुर्शीद अहमद अंसारी, पत्रकार जुल्फिकार , अब तक चैनल के जिला प्रभारी मुनीश उपाध्याय, अब तक चैनल के तहसील प्रभारी अशोक कुमार, लाइव टीवी समाचार के जिला प्रभारी राकेश कुमार , साधना न्यूज़ चैनल के जिला प्रभारी नीरज कुमार प्रजापति आदि साथ रहें।