
रानीखेत भाजपा कार्यकताओं ने विधायक प्रमोद नैनवाल द्वारा रानीखेत विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों पर धन्यवाद दिया
रिपोर्ट, संदीप पाठक
रानीखेत एन.सी.सी. ग्राउण्ड में स्पोर्टस आथरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा
खेल स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु तथा रानीखेत छावनी परिषद्
सिविल नोटिफाइड एरिया को रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका में सम्मलित
करने हेतु पहली बार प्रशासनिक स्तर पर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार
को प्रस्ताव भेजने पर क्षेत्रीय जनता की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया। भाजपा नेताओं ने क्षेत्रीय विधायक नैनवाल की इस वचनबद्धता पर भी प्रसन्नता व्यक्त की गई कि उन्होनें छावनी परिषद, रानीखेत के सिविल नोटिफाइड एरिया को नगरपालिका रानीखेत- चिलियानौला में सम्मलित करने के प्रस्ताव को प्रथम बार प्रशासन द्वारा विधिवत् रूप से शासन को भेजने का संकल्प लिया है । भाजपा नेताओं ने कहा कि क्षेत्र के विकास के उनके संकल्प में क्षेत्रीय जनता कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ है और शीघ्र ही रानीखेत में उनका नागरिक अभिनंदन किया जायेगा ।
बैठक में पूर्व राज्यमंत्री नरेन्द्र रौतेला, छावनी परिषद सदस्य मोहन नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिश भगत, विमल भट्ट, हरीश जोशी, छावनी उपाध्यक्ष संजन पंत, व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष चौधरी, छात्र संघ अध्यक्ष मनीष भैंसोड़ा, व्यापारी नेता हर्ष पंत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शौकत अली, एडवोकेट नासिर हुसैन, मदन कुवार्बी, सभासद