किसानों ने अफजलगढ़ द्वारिकेश शुगर मिल गेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया
रिपोर्ट, सुनील नारायण संवाददाता
अफजलगढ़।अपनी विभिन्न मांगो को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं व जाफराबाद के किसानों ने द्वारिकेश शुगर मिल गेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया।मिल प्रशासन से अपनी मांगे पुरी करने की मांग की है।
रविवार को मिल गेट पर एकत्र भाकियू कार्यकर्ताओं व किसानो ने नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गये। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के गांव जाफराबाद में पिछले 17 वर्षो से गन्ना क्रय केन्द्र संचालित था।जो वहां से हटा दिया गया है।इससे किसानो के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है। कई बार मांग करने के बाद भी मिल की ओर से गन्ना क्रय केन्द्र नही स्थापित कराया गया।
जिसके चलते भाकियू ब्लाक अध्यक्ष मदन राणा के नेतृत्व में मिल गेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है।ओर धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक मिल द्वारा उनकी मांगे नही पुरी की जाती है।गांववासियों का कहना है कि द्वारिकेश शुगर मिल अधिकारी गन्ना क्रय केन्द्र को गांव से हटाकर अन्यत्र लगाना चाहते है।
धरना प्रदर्शन के दौरान भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष मदन राणा, रमेश शेखावत,देवेन्द्र सिंह, मुख्तियार सिंह, यशपाल चौधरी, चौधरी विजेन्द्र सिंह, राणा सिंह, राजपाल सिंह, बलराम सिंह, व राजपाल सिंह आदि सहित अनेक कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहे।वही सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल सहित मौके पर मौजूद रहा।