
पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजे के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल
रिपोर्ट, सुनील नारायण
अफजलगढ़ । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भूतपुरी पुल शनिमंदिर के पास से एक व्यक्ति को गांजे के साथ पकड़ा । पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की।आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की भूतपुरी पुल समीप शनिमंदिर के पास एक व्यक्ति के नशे की सामग्री के साथ बेचने के लिए खड़ा है।सूचना पर उपनिरीक्षक जीत सिंह पुलिस बल सहित भूतपुरी पूल शनिमन्दिर के पास पहुंचे तो
आरोपी व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।किन्तु पुलिस वालो ने दबिश देकर आरोपी व्यक्ति को धर दबोचा आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जुल्फिकार पुत्र इतंजार अहमद निवासी सुआवाला होना बताया।आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 1300 ग्राम गांजा बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सम्बन्धित एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की।आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया।