
कुमायूं टैक्सी यूनियन कुमायूं के चार धाम अभियान को पूर्ण सहयोग देगी – शंकर
रिपोर्ट, संदीप पाठक
रानीखेत। ‘कुमायूं में घोषित चार धाम मान्यता हेतु सोसियल मीडिया अभियान’ की बैठक संदीप पाठक के निवास पर संपन्न हुई ! बैठक में कुमायूं टैक्सी यूनियन के कुमायूं अध्यक्ष शंकर एवं उनके साथियों से बद्रीनाथ धाम में इस वर्ष अप्रत्याशित भीड़ के कारण अव्यवस्था पर चर्चा हुई ! सरकार का कहना है 2023 में भीड़ और बढ़ेगी ! सरकार इस समस्या का समाधान तीर्थ यात्रा में कुछ प्रतिबन्ध लगाकर भीड़ कम करना चाहती है ! जबकि इस समस्या का सीधा-साधा समाधान है कि श्रद्धालुओं को कुमायूं के पौराणिक मंदिरों की ओर जाने को प्रेरित किया जाय l इस भीड़ को सरकार द्वारा घोषित धामों एवं आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित 8वीं शताब्दी के 3 पौराणिक मंदिरों की ओर भेजने का प्रबन्ध करना ही इस समस्या का उचित समाधान है l साथ ही सरकार को इन चार धामों को मान्यता भी देनी चाहिए, क्योंकि उक्त तीन धाम मानस खंड मंदिर माला मिशन में शामिल हैं l
इस पर कुमायूं टैक्सी यूनियन के कुमायूं अध्यक्ष शंकर ने कहा कि टैक्सी यूनियन इस सम्बन्ध में पूरा-पूरा सहयोग देगा l वह इस सम्बन्ध में जन जागरण करेगा और टैक्सीयों के माध्यम से बैनर पोस्ट स्टीकर आदि लग कर यात्रियों की भीड़ को कुमायूं के उक्त चार धामों एवं अन्य पौराणिक मंदिरों के दर्शन हेतु प्रेरित करेगा ! शंकर ने कहा हम शीघ्र ही अपने अपने टैक्सी स्टैंड में एक नई सेवा ‘कुमायूं के चार धाम यात्रा’ के बोर्ड लगाने हेतु भी अपने साथियों से विचार करेंगे ! यह सेवा बद्रीनाथ जी के कपाट खुलने के समय 8 मई , 2023 से पहले प्रारंभ की जा सकती है !
बैठक की अध्यक्षता अभियान के अध्यक्ष डीएन बड़ोला ने की और संदीप पाठक ने बैठक में उपस्थित लोगों का स्वागत किया !