
सीएल गुप्ता आई अस्पताल मुरादाबाद की ओर से शाहपुर जमाल में आंखों का केम्प लगाकर नि:शुल्क जांचे की
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़। सीएल गुप्ता आई अस्पताल मुरादाबाद की ओर से शुक्रवार को राजकीय आदर्श जनता इंटर कालेज शाहपुर जमाल में आंखों का केम्प लगाकर निशुल्क जांचे की गई। शिक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि कुल 250 बच्चों की आंखों की जांच की गई है। टीम के कोऑर्डिनेटर आदर्श कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को आंखों की जांच के लिए एक टीम कॉलेज में आयी और स्कूल स्टाफ के साथ साथ बच्चों की आंखों की जांच कर आवश्यक सावधानी बरतकर आंखों की सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी। चिकत्सकों की टीम में ऑप्टोमेट्रिस्ट यश श्रीवास्तव, अमन, नवनीता, मुस्कान, इरम, पूनम, उरफत रहे। वही कैम्प में शिक्षक प्रमोद कुमार, अमोल कुमार, श्योवीर सिंह, अनिल राणा, विरेन्द्र सिंह आदि रहे।