
डंपर ने टैक्टर को मारी टक्कर कई लोग घायल
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़।राष्ट्रीय राजमार्ग 74 फ्रैंड्स पलेस के समीप डंपर ने टैक्टर को टक्कर दी जिसमे टैक्टर चालक सहित एक अन्य किसान घायल हो गया घायलो को उपचार के लिए सीएचसी मे भर्ती कराया गया।डम्फर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
शुक्रवार को गांव हीरापुर गोकुल निवासी बलवीर सिंह पुत्र बट्टा सिंह व लक्खन सिंह पुत्र रामपाल सिंह गन्ने से भरी ट्राली द्वारिकेश शुगर मील छोड़कर टैक्टर से वापस जा रहे जैसे ही उनका टैक्टर फ्रैंड्स पलैस के पास पहुंचा धामपुर की ओर से आ डम्फर ने टैक्टर को टक्कर मार दी दुर्घटना में दोनों किसान गम्भीर रूप घायल हो गए। डंपर ओर टैक्टर भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि टैक्टर के परखच्चे उड़कर दो हिस्सों इधर उधर सड़कर जा गिरे।घायलो को उपचार के लिए सीएचसी मे भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना पर सीओ भरत सिंह ने सीएचसी पहुंचकर घायलो का हाल जाना।घायलो की गम्भीरवस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।उधर पुलिस ने डम्फर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।