
गन्ना सहकारी समिती भज्जावाला के परिसर में भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, गन्ना क्रय केन्द्र हटाने की मांग
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़। गन्ना सहकारी समिती भज्जावाला के परिसर में भाकियू कार्यकर्ताओं सहित जाफराबाद के किसानों ने गांव जाफराबाद से स्थापित गन्ना क्रय केन्द्र हटाने व अन्य समस्याओं से क्षुब्ध होकर धरना प्रदर्शन किया ओर एक ज्ञापन सचिव व महा प्रबंधक को सौपकर गांव जाफराबाद में गन्ना क्रय केन्द्र स्थापित कराने की मांग की है।
गुरूवार को भाकियू ब्लाक अध्यक्ष मदन राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ता व किसानों ने एकत्र होकर धरना प्रदर्शन कर जाफराबाद से सेंटर हटाने को लेकर नारेबाजी की।वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 17 वर्षो से गांव जाफराबाद में गन्ना क्रय केन्द्र संचालित होता चला आ रहा है।जबकि इस बार द्वारिकेश शुगर मिल प्रबंधक गन्ना क्रय केन्द्र को गांव से हटाकर अन्यत्र लगाना चाहते है।जो नियम विरुद्ध भी है।इसके अलावा उन्होंने कहा कि द्वारिकेश शुगर मिल की ओर से मिलगेट का इंडेंट बहुत ही कम जारी किया जा रहा है
इस तरीके से मिल की ओर से किये जा रहे किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस सम्बन्ध में किसानों ने एक ज्ञापन गन्ना समिति सचिव व मिल महा प्रबंधक को सौपकर जाफराबाद में गन्ना क्रय केन्द्र स्थापित कराने व मिलगेट का सही से इंडेट जारी कराये जाने की मांग की है।साथ ही चेताया कि यदि दो दिन के भीतर किसानों की समस्याओं का समाधान नही होता है तो वह मिल गेट पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगें। इस अवसर पर भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष मदन राणा, रमेश शेखावत, मुख्तियार सिंह, परशुराम, जशवीर फौजी, अनिल फौगाट, विशाल चौधरी, यशपाल चौधरी,धनेन्द्र चौधरी, राजवीर सिंह, प्रहलाद, व रोहित चौधरी आदि सहित अनेक कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहे।