
द्वारिकेश चीनी मिल ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़।द्वारिकेश चीनी मिल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर मे सैकड़ो रोगियो ने स्वस्थ परीक्षण कराया।
गुरुवार को द्वारिकेश शुगर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, द्वारिकेशपुरम, अफजलगढ़ के परिसर में स्थित नर्बदा देवी मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट व मैक्स हास्पिटल, दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मैक्स हास्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्कों जैसे हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा शुगर मिल के चिकित्सक डा० वीर सिंह द्वारा लगभग 150 मरीजों का परीक्षण कर उचित सलाह दी गई।
शिविर का उद्घाटन मिल के सहा० उपाध्यक्ष श्री एस.पी. सिंह द्वारा किया गया। मेडिकल सेन्टर व मिल के स्टाफ ने शिविर के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग किया। अन्त में श्री एस०पी० सिंह, सहा0 उपाध्यक्ष के द्वारा पूरी मेडिकल टीम को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया गया।