इंटरनेशनल योग एवं नेचुरोपैथी इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित भव्य आरोग्य मेले में मुख्यमंत्री पहुंचे! पुष्कर सिंह धामी ने नेचुरोपैथी का अनुभव लेते हुए स्वयं किया मिट्टी स्नान
रिपोर्ट, संदीप पाठक न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
टनकपुर (चंपावत) ब्यूरो की रिपोर्ट चंपावत के टनकपुर नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर स्थित नव योग ग्राम में नवयुग इंटरनेशनल योग एवं नेचुरोपैथी इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित भव्य आरोग्य मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया। स्मरणीय हो कि यह है आरोग्य मेला अट्ठारह से 20 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा इसके आयोजन में आयुष मंत्रालय एवं….
गौर से सुनिए क्या कह रहे हैंआयुर्वेद पद्धति को आगे बढ़ाने के लिए मठ बाथ का उपयोग किया जाता है
प्राकृतिक चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजक संस्था का सहयोग किया जा रहा है मेले में मुख्यमंत्री के पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया – मुख्यमंत्री का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम टनकपुर गांधी पार्क में था जिसे अब टनकपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर स्थित नव योग ग्राम मैं किया जा रहा है ।
समाचार लिखे जाने तक मुख्यमंत्री ने नेचुरोपैथी का अनुभव लेते हुए स्वयं किया मिट्टी स्नान आयुर्वेद में मिट्टी स्नान का बहुत महत्व बताया गया है इस बारे में संस्थान के आयोजक ने दी जानकारीl कार्यक्रम जारी है।