स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए एक परिचयात्मक बैठक का आयोजन दमयंती देवी नर्सिंग होम धामपुर पर डॉ आदित्य अग्रवाल द्वारा किया
धामपुर। स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए एक परिचयात्मक बैठक का आयोजन दमयंती देवी नर्सिंग होम धामपुर पर डॉ आदित्य अग्रवाल द्वारा किया गया मुख्य अतिथि डॉ जयपाल सिंह व्यस्त जी रहे अपने संबोधन में उन्होंने अधिक से अधिक स्नातक एमएलसी वोट बनवाने का आव्हान किया तथा अभी तक वोट बनवाने के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की डॉ आदित्य अग्रवाल डॉ मोनिका अग्रवाल के प्रयास से बने350 स्नातक बोट के फार्म भी प्राप्त किए डॉ व्यस्त जी के गुरु जी श्री अमरीश कुमार संगल शामली वालों ने डॉ आदित्य अग्रवाल द्वारा संचालित दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा कराए गए निस्वार्थ सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा समाज के संभ्रांत लोगों से सहयोग करने की अपील की तथा कहा कि तभी देश का कल्याण संभव है आयोजन को सफल बनाने में श्री सुबोध शर्मा श्री राकेश कुमार अग्रवाल श्री मलखान सिंह श्री संजय चौहान श्री मनोज अग्रवाल मनियावाला श्री मदन पाल श्री पवन कुमार संकेत अग्रवाल सचिन अग्रवाल दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन जी जसप्रीत सिंह सुभाष चंद जैन अवनीश गोयल आदि का योगदान रहा है
धामपुर से तहसील प्रभारी अमित शर्मा की रिपोर्ट