108 एम्बुलेंस में गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
धामपुर 108 एम्बुलेंस कर्मचारीयो का काम सराहनीय है कोराना संक्रमितों को अस्पताल पहुंचने के साथ ही गर्भवती की जिन्दगी बचाने के लिए यह अहम योगदान दे रहे है।
ब्लाक धामपुर के गांव बसेङा निवासी लोकेंद्र पत्नी भारतीय को प्रसव पीड़ा सुरु हूई तो , 108 एम्बुलेंस पर कॉल की गई । लखनऊ से तुरंत पी एच सी धामपुर U,P,32 ,Bg8930 असाइन की गई , तुरंत ईएमटी व पायलेट एम्बुलेंस को लेकर गर्भवती महिला के घर पहुंच ओर । महिला को लेकर अस्पताल की ओर बढ़े तो रास्ते में प्रसव पीड़ा का दर्द तेज हो गया। तभी ईएमटी अमित शर्मा व पायलट महावीर सिहं की सूझ बूझ द्बारा एम्बुलेंस रोककर एम्बुलेंस में ही प्रसव करा दिया। जिसमें एक बच्चे को जन्म दिया ओर सुरक्षित जच्चा बच्चे को पी एच सी धामपुर अस्पताल में भर्ती कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: