
4 सटोरियों को सट्टे की खाईबाड़ी करते पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
बिजनौर/नूरपुर। पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर जमा मस्जिद के पीछे कसबा नूरपुर में अभियुक्त उस्मान पुत्र शकूर निवासी मोहल्ला हजरत नगर कस्बा व थाना नूरपुर इमरान पुत्र खलील मोहल्ला मोहम्मद नगर कस्बा व थाना नूरपुर रिजवान पुत्र सईद अहमद निवासी मोहल्ला बुध बाजार कस्बा व थाना नूरपुर विक्की गुप्ता पुत्र बलवीर निवासी मोहल्ला गांधी नगर कस्बा व थाना नूरपुर जनपद बिजनौर को सट्टे की खाई बाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया इनके पास से सट्टा पर्चा गत्ता पेन व ₹5070 नगद बरामद हुए। इस संबंध में थाना नूरपुर में 534/22 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया है।
नूरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि जनपद बिजनौर में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों को पकड़ने के लिये एक अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत आज इन लोगो को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए पकड़ा गया है।