नशे की हालत मे एक युवक ने बिती रात पार्किंग मे खड़ी गाड़ियों की खिड़कीयाँ तोड़ दी
रिपोर्ट, संदीप पाठक
रानीखेत नशे की हालत मे एक युवक ने बिती रात पार्किंग मे खड़ी गाड़ियों की खिड़कीयाँ तोड़ दी। युवक लगभग दो घंटे तक अपनी हरकत करता रहा इस बीच एक तेंदुआ भी युवक के पास से गुजरा।इस घटना मे आठ दस वाहन क्षतिग्रस्त हुए है.
उक्त घटना को लेकर शहर मे दहसत है, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा की वैसे ही रानीखेत मे व्यस्थित पार्किंग नहीं है इस पर ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है पुलिस को नशे के विरुद्ध मुहीम चलानी चाहिए साथ ही, नशा बेचने वालों को चिनिहित कर कार्यवाही करनी चाहिए।
अब तक युवक ग्रिफ्तार नहीं हो पाया है सी सी टी वि फूटेज मे युवक का चेहरा स्पस्ट नहीं आया है, पुलिस अपनी कार्यवाही कर राही है ।