
नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया
रिपोर्ट, मो, शारुख
नहटौर। समाजसेवी रब्बानी अंसारी के सौजन्य से उनके निवास पर निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।निशुल्क मेडिकल कैंप में करीब 125 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार को मीरा की सराय में समाजसेवी रब्बानी अंसारी के निवास पर निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में शुगर, ईसीजी, मलेरिया, टाइफाइड,बुखार व स्त्री रोग आदि बीमारियों की जांच कर दवाईयां वितरित की गईं।कैंप में करीब 125 मरीजों ने पहुंचकर अपनी जांच कराई।जांच करने के बाद मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।इस मौके पर रब्बानी अंसारी ने कहा कि गरीबों व मजलूमों की सेवा करने में जितना आनंद मिलता है इतना आनंद किसी चीज में नही मिलता है उन्होंने नगर की जनता से कहा है कि वह जनता के लिए हर समय तैयार है।