बाइको की आमने – सामने की टक्कर मे दो युवकों की मौत, परिजनों मे मचा कोहराम
रिपोर्टर, आमिर पठान संवाददाता
अफजलगढ़। बता दे की पुरा मामला बिजनौर के रेहड़ थाना क्षेत्र के मितान लाल स्मारक इंटर कॉलेज के निकट ग्राम भगतवाला का है। जहा पर अलग – अलग दिशा से आ रही दो बाइको की आमने – सामने की भयंकर भिड़त हो गई। जिसमे अलाउद्दीन पुत्र अकरम उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम भावनीपुर अफजलगढ़ तथा दूसरा बाइक चालक शेखर पुत्र मुखराम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सीरियावाली चक अफजलगढ़ दोनो बाइक चालकों की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तथा बाइको पर पीछे बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको अस्पताल मे भर्ती कराया गया वही सूचना पर पहुचे थाना अध्यक्ष मनोज परमार ने दोनो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया