
लालकुआ अम्बेडकर पार्क में सजेगा मां भगवती का विशाल दरबार
न्यूज़ इण्डिया टुडे
लालकुआ के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक स्थित अम्बेडकर पार्क में सजेगा मां भगवती का विशाल दरबार” माता के भजनों का होगा गुणगान।
लालकुआ नगर पंचायत के वरिष्ठ कर्मचारी एंंव समाजसेवी सोनू भारती द्वारा किया जा रहा है मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन”आज रात 8 बजे से शुरू होगा मां भगवती का विशाल जागरण।
आज रात्रि 8 बजे से अम्बेडकर पार्क में होने जा रहे मां भगवती के विशाल जागरण में मां के भजनों का गुणगान करेंगे बरेली ,मुरादाबाद, काशीपुर से आए कलाकार,कालाकारों द्वारा सुंदर-सुंदर झाकियों कि जायेगी प्रस्तुति।
मां भगवती के विशाल जागरण में समाजसेवी सोनू भारती ने की क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील”सुबह 6 बजे माता कि आरती के बाद होगा प्रसाद का वितरण।