
73 दिनों से आंदोलित श्रमिकों के समर्थन में आज दूसरे दिन भी पूर्व विधायक नवीन दुम्का धरनास्थल पर बैठे
रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआ। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के मिल प्रबंधन के खिलाफ पिछले 73 दिनों से आंदोलित श्रमिकों के समर्थन में आज दूसरे दिन भी पूर्व विधायक नवीन दुम्का धरनास्थल पर बैठे इस दौरान प्रशासन कि टीम ने जारी आमरण अनशन के बीच 12 वें दिन धरने पर बैठे पुनित जोशी को जबरन धरनास्थल से उठाकर अस्पताल भीजवाया।इस मौके पर आंन्दोलनकारियों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।वही पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने मिल प्रबंधन को चेतावनी दी है कि श्रमिकों का उत्पीड़न नही सहेगें।
इस दौरान पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि मिल प्रबंधन अपने अड़ियल रवैए से बाज आए और आंदोलन में बैठे श्रमिकों को स्थाई नियुक्ति प्रदान करें, उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन इस प्रकार की गलतफहमी में न रहे कि वह श्रमिकों की मांग को अनसुना कर देगा।
उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन ने यदि जल्द ही श्रमिकों की मांग का समाधान नहीं किया तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी शासन और प्रशासन दोनों से इस मामले में वार्ता चल रही है उन्होंने कहा कि जल्द ही अगर मिल प्रबंधन ने कोई फैसला नही लिया तो आन्दोलन को और तेज किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी मिल प्रबंधन की होगी।इधर पूर्व विधायक के धरने पर बैठने के बाद से ही आन्दोलन और मजबूती मिलने लगी है।