
नव दुर्गा पूजा समिति नौबस्ता में कन्याओं ने ग्रहण किया प्रसाद
न्यूज़ इण्डिया टुडे
सांगीपुर, प्रतापगढ़ । नव दुर्गा पूजा समिति नौबस्ता में एक सौ एक कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया। चार अक्टूबर दिन मंगलवार सुबह दस बजे से दो बजे तक कन्या भोज कार्यक्रम चलता रहा जिसमें कन्याओं सहित माताओं और बहनों ने भी बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। सैकडों से अधिक लोगों ने माता रानी के भंडारे का प्रसादी ग्रहण किया।विगत चार वर्षों से यह कन्या भोज अनवरत रूप से जारी है।सभी ग्रामवासियों और आस-पास के गणमान्य लोगों का सहयोग इस भोज में हमेशा से रहता आया है।कन्या भोज के प्रमुख सहयोगी पूर्व बीडीसी विपिन पाण्डेय,अमित वर्मा,राकेश वर्मा,उमेश चन्द श्रीवास्तव (पप्पू),शोभा पटेल,दद्दू श्रीवास्तव,सोनू श्रीवास्तव,लल्ला वर्मा, सुरेश वर्मा,सुभाष वर्मा,अन्नू वर्मा एवं समस्त ग्रामवासियों का रहा ।