
पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाने वाला फर्जी सिपाही को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज़ इण्डिया टुडे डेस्क
बिजनौर। मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की शांति विहार कालोनी में मंदिर के पास पुलिस कांस्टेबल की वर्दी पहने एक सिपाही खडा है तथा लोगों को पुलिस का रौब दिखा रहा है जोकि देखने में फर्जी सिपाही प्रतीत होता है। इस सूचना पर थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर अभियुक्त शिवा कुमार पुत्र ताजकुमार निवासी मौ0 ज्ञानविहार, थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया की उसने फर्जी पहचान पत्र खुद ही बना लिया है तथा लोगों के ऊपर रौब जमाने के लिये पुलिस की वर्दी पहनता है। अभियुक्त शांति विहार में किराये के कमरे में रहता है। किराये में मकान लेने तथा लोगों में पुलिस का रौब जमाने के लिये अभियुक्त द्वारा पुलिस कांस्टेबल की वर्दी खरीद कर उसका फर्जी तरीके से दुरुपयोग किया गया। इस सम्बन्ध में थाना को0 शहर पर मु0अ0सं0 703/2022 धारा 171/420/471/468 भादवि बनाम शिवा कुमार उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*
शिवा कुमार पुत्र ताजकुमार निवासी मौ0 ज्ञानविहार, थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः-*
मु0अ0सं0 703/2022 धारा 171/420/471/468 भादवि थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
*पुलिस टीम का विवरणः-*
प्रभारी निरीक्षक श्री रविन्द्र कुमार वशिष्ठ, उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र गिरि, आरक्षी कुशलपाल, आरक्षी रवि अंतिल