एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में सुदृढ़ कानून व्यवस्था, सुचारू यातायात हेतु विशाल गोष्ठी संपन्न
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
मुजफ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मासिक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित/विधिक निस्तारण हेतु सम्बंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में श्री प्रशांत कुमार प्रसाद पुलिस अधीक्षक अपराध एवं श्री कुलदीप सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार में मासिक गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में उपस्थित सभी व्यापारियों से क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ करने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया । सभी को सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, रात्रि में प्रकाश की उचित व्यवस्था रखने, आपसी सहयोग से मार्केट में सुरक्षा गार्ड/चौकीदार रखने, व्यापारिक कार्यों के दौरान कैश का परिवहन करने से पूर्व पुलिस को सूचित करने, किसी व्यापारी बंधु को किसी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति से किसी प्रकार का खतरा होने पर पुलिस को सूचना देने आदि के संबंध में अवगत कराया गया। व्यापारी बंधुओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उनके त्वरित/विधिक निस्तारण हेतु सम्बंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । गोष्ठी में नगर मजिस्ट्रेट श्री अनूप सिंह, श्री कुमार रमाशंकर तिवारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं श्री बलविन्दर सिंह प्रदेश मन्त्री उ0प्र0 उद्योग मण्डल, श्री विनोद कुमार बंसल दाल मण्डी महा सचिव, श्री महेश चौहान जिला अध्यक्ष व्यापार मण्डल, श्री प्रमोद त्यागी जिला महामन्त्री अखिल भारतीय व्यापार मण्डल श्री पवन वर्मा सर्राफा अध्यक्ष सहित अन्य सम्मानित व्यापारी बंधु उपस्थित रहे|