एसएसपी के मार्गदर्शन में फुगाना पुलिस द्वारा अवैध मादक तस्कर गिरफ्तार

एसएसपी के मार्गदर्शन में फुगाना पुलिस द्वारा अवैध मादक तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
मुजफ्फरनगर 30 सितंबर प्राप्त समाचार के अनुसार थाना फुगाना पुलिस द्वारा 03 अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से लगभग 03 लाख रुपये कीमत की 44640 नशीली गोलियां, 8276 कैप्सूल व 316 इंजेक्शन व 01 मोटरसाइकिल बरामद। जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक तस्करों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री शरदचंद्र शर्मा व प्र0नि0 श्री सुदेश कुमार थाना फुगाना के कुशल नेतृत्व में दिनांक 29.09.2022 की रात्रि को थाना फुगाना पुलिस द्वारा 03 अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण को फौजी मेडिकल स्टोर ग्राम खरड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लगभग 03 लाख रुपये कीमत की 44640 नशीली गोलियां, 8276 कैप्सूल व 316 इंजेक्शन व 01 मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं।

*पूछताछ का विवरणः-* गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि अभि0 मोहन बाहर से अवैध मादक पदार्थ मंगवाकर आसपास बिक्री करता था तथा अभियुक्त उवैश व अर्पित मलिक अपने अपने मेडिकल स्टोर पर बिना बिल व डॉक्टर के पर्चे के बिना ही अधिक दामों में बेच कर अवैध लाभ अर्जित करते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
*1.* उवैश पुत्र अन्सार निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना जनपद मेरठ हाल निवासी भारत मैडिकल एजेन्सी निकट तहसील कस्बा व थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर ।
*2.* मोहन पुत्र कुंवरसेन निवासी गली न0 07 रामलीला टीला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर ।
*3.* अर्पित मलिक पुत्र स्व0 बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम खरड थाना फुगाना मु0नगर

*बरामदगीः-*
➡️5040 गोलियां ALPRAZOLAM (ALPRANOF)
➡️33000 गोलियां ALPRAZOLAM (ALPRBLUE)
➡️940 गोलियां ALPRAZOLAM (ALPRAMED)
➡️200 गोलियां TRAMANAM SR 100
➡️5460 गोलियां LOMOTIL
➡️8016 कैप्सूल PROXYWEL SPAS (CAPSULE)
➡️260 कैप्सूल PROXYWEL SPAS (CAPSULE) BLACK
➡️26 इंजेक्शन NOVATERMIN INEJCTION
➡️290 इजेक्शन PENZIN INJECTION
(*अभियुक्तगण के बरामद माल की कीमत लगभग 03 लाख रुपये है।*)
➡️ 01 स्पलैण्डर मोटरसाइकिल नं0 UP 12 BL 6326 ।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
*1.* प्र0नि0 श्री सुदेश कुमार थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* व0उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिहं थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* उप नि0 श्री बिजेन्द्र सिंह थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 03 ज्ञानवीर सिंह थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 709 लोकेन्द्र थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 453 ललित भाटी थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 2202 मोहन सिंह थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: