
जब से पितृपक्ष शुरू हुए हैं तब से लेकर आज तक सर्व समाज आप सब की रसोई के द्वारा जन सेवा में अन्नदान किया गया
(मुरादाबाद से अनिल सक्सेना)
मुरादाबाद। आज सर्वपितृ अमावस्या है और आज दान का बहुत बड़ा महत्व होता है, बैसे तो रसोई के द्वारा निरंतर निशुल्क भोजन वितरण सेवा कार्य चलता रहता है और आगे भी चलता रहेगा परंतु आज पितृ पक्ष की रसोइयों का समापन बहुत ही भव्य रूप से भारत माता व मां अन्नपूर्णा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनको भोग लगाकर उसके बाद सभी पितरों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने के बाद भोजन वितरित किया गया। जिसमें आज प्रसाद के रूप में हलवा, खीर, राजमा, चावल, छोले,पूरी और फलों का वितरण समाज के वंचित बर्ग,जरूरतमंदो और राहगीरों को किया गया। अध्यक्षा रीतू बिश्नोई व महासचिव रवि यदुवंशी ने बताया कि आज भयंकर मौसम खराब होने के बाद भी सर्व समाज आप सब की रसोई परिवार का मनोबल नहीं टूटा और भयंकर वर्षा में भी भोजन वितरित किया गया। इस कार्य को करने के लिए बहुत सारे लोगों का साथ व सहयोग प्राप्त हुआ जिसमें श्री आर एन कत्याल जी के द्वारा उनके स्वर्गीय माता पिता के श्राद्ध में भोजन वितरित किया गया साथ ही मोहन शर्मा जी के द्वारा खीर का वितरण व वंदना शांखधार दास जी के द्वारा शुद्ध देसी घी के हलवे का ओर सोविंदर जी के द्वारा छोले-चावल व सरोज गुप्ता जी के द्वारा फलों का वितरण किया गया। इस कार्य को भव्य रूप से करने के लिए रसोई परिवार के कमल गोला,अरुण दीक्षित, राकेश छावड़ा,संगीता छावड़ा,विजय वर्मा, सारिका वर्मा, मोनिका सबरवाल,रविन्द्र गुप्ता, सविता चौधरी,अनिल सक्सेना, संजू सागर, राजवती, प्रशांत सैनी, निशा चौहान,संयोगिता,मीनू चौहान,नेहा चौधरी का साथ मिला। साथ ही प्रेमवती उपाध्याय व गुरुविंदर सिंह जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।