कोई भी परिवार जाति, समाज या देश विकसित नहीं हो सकता जब तक के एक दूसरे के मानव अधिकारों का मान सम्मान और रक्षा न करे:- डॉ, एमआर अंसारी
जिला अध्यक्ष नियुक्त किया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को सर्टिफिकेट एवं आई कार्ड देकर सम्मानित किया
शमीम अहमद मुख्य संपादक
नगीना/बिजनौर। प्राप्त समाचार के अनुसार सामाजिक संगठन विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मेराज अंसारी एडवोकेट ने प्रेसवार्ता में बताया गया कि विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम आर अंसारी एडवोकेट जी का एक दिवसीय दौरे पर जनपद बिजनोर के नगीना पहुँचने पर विश्व मानवाधिकार परिषद के पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉ. एम आर अंसारी ने कहा कि कोई भी परिवार जाति, समाज या देश विकसित नहीं हो सकता तब तक के एक दूसरे के मानव अधिकारों का मान सम्मान और रक्षा न करे। आज सभी वर्ग, सभी समाज के लोगों को आगे आकर आपसी भाईचारा, मानवता एवं अपने अधिकारों की रक्षा के लिए जागरूक होना होगा और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मानवाधिकारो का हो रहा हनन रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाना चलाना होगा।इस मौके पर
विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रवक्ता श्री एम अनवारुल हक ने कहा के हम लोग संगठन के द्वारा मानव अधिकार रक्षा, महिला सशक्तिकरण अभियान, निशुल्क चिकित्सा शिविर तथा निर्दोष लोगों के मुकदमे लड़ने एवं निर्दोष बंदियों को आजाद कराने, गरीब बेसहारा लोगों की मदद, निशुल्क कानूनी सहायता इसके अलावा भी अनेकों कार्य पूरे देश में करने का काम कर रहे हैं। विश्व मानवाधिकार परिषद परिवार सभी धर्म, सभी समाज के गरीब पीड़ित लोगों के साथ हमेशा खड़ा है।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोहम्मद ज़ीशान नजीबाबादी को जिला बिजनौर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को सर्टिफिकेट एवं आई कार्ड देकर सम्मानित किया गया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ तहसीन अहमद,राष्ट्रीय सचिव युवा प्रकोष्ठ मोहम्मद गुफरान खान, मंडल अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कृष्णा चौधरी, मोहम्मद राशिद, शमशुल इस्लाम एडवोकेट, कासिम खान, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आदिल, राकेश कुमार, विक्की जोशी, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद वसीम, सुफियान, मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद मोहसिन, रईस अहमद, शिव दता शर्मा, महिपाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।