
स्कूटी बाइक की टक्कर में 4 लोग घायल,एक को किया रेफर
रिपोर्ट, अब्दुल बारी
अफजलगढ़ — स्कूटी से परिवार सहित दवाई लेने जा रहे एक व्यक्ति की स्कूटी को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी पर सवार एक बालिका सहित परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को राहगीरों ने सीएचसी अफजलगढ़ भर्ती कराया एक महिला की गंभीर अवस्था देखते हुए उसे है रेफर कर दिया।। प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार प्रातः थाना रेहड़ क्षेत्र के ग्राम हसनपुर निवासी खलील अहमद स्कूटी द्वारा परिवार के साथ दवाई लेने के लिए स्योहारा जा रहे थे जैसे ही वह अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुआवाला पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने स्कूटी की जोरदार टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गया बाइक की टक्कर से स्कूटी फिसल जाने के कारण खलील अहमद 40 वर्ष पुत्र शब्बीर अहमद, कौसर जहां 35 वर्ष पत्नी खलील अहमद, साबरी 40 वर्ष पत्नी हनीफ अहमद, 5 वर्षीय बालिका ज़ोया सभी हसनपुर निवासी स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सीएससी अफजलगढ़ भर्ती कराया गया जहां साबरी पत्नी हनीफ की गंभीर अवस्था देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया सीएचसी प्रभारी डॉक्टर खालिद अख्तर ने बताया कि बाकी तीन अन्य घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया