उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में दी जानकारी

 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में  दी जानकारी

रिपोर्ट मोहम्मद शाहरुख

नहटौरःब्लॉक स्तरीय स्थानीय प्राधिकरण एवम् ग्राम प्रधानों हेतु संगोष्ठी एवम् उन्मुखीकरण कार्यक्रम नहटौर डिग्री कॉलेज के विवेकानंद हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख राकेश चौधरी, अधिशासी अधिकारी ओम गिरी, ए डी ओ पंचायत सुशील कुमार एव खंड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा ने बताया कि इस गोष्ठी का उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिव तथा उपस्थित अन्य लोगों को अवगत कराना है।
ब्लॉक नहटौर में परिषदीय विद्यालयों के 80 प्रतिशत अभिभावकों के खातों में सरकार द्वारा 1200 रुपए धनराशि डी बी टी के माध्यम से प्रेषित कर दी गई है जिससे वे बच्चों के लिए यूनिफॉर्म, जूते – मौजे, स्टेशनरी आदि क्रय करेंगे। इसके साथ ही हमारे ब्लॉक में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 96 प्रतिशत कार्य संपन्न हो चुका है। साथ ही हमारा जनपद पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान पर बन चुका है।
ब्लॉक के 42 विद्यालय स्मार्ट बन चुके हैं। न्याय पंचायत महुआ के सभी 18 विद्यालय स्मार्ट बन चुके हैं जिसे गत वर्ष डी एम बिजनौर द्वारा सम्मानित करते हुए स्मार्ट न्याय पंचायत का दर्जा दिया गया। यह भारत की ऐसी पहली स्मार्ट न्याय पंचायत है जिसमें जनसमुदाय से सहयोग लेकर अपने विद्यालयों को स्मार्ट क्लास युक्त बनाया है।
इसके अतिरिक्त योगेश शर्मा बताते हैं कि वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा निपुण भारत कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों को भाषा एवम् गणित में बुनियादी साक्षरता में निपुण बनाना है। यह मिशन संपूर्ण भारत में 5 जुलाई 2021 को लागू किया गया है जिसके अंतर्गत 2026-27 तक निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस मिशन को 2025- 26 तक पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है। इस अवसर पर उपस्थित समस्त अध्यापकों ने ब्लॉक नहटौर को शीघ्र निपुण ब्लॉक बनाने का संकल्प लिया।
ई ओ नहटौर ओम गिरी ने कहा कि किसी देश की प्रगति के लिए शिक्षा अति आवश्यक है। उन्होंने ग्राम प्रधानों के प्रयासों से स्कूलों में हुए कायाकल्प को सराहा। उन्होंने घोषणा की कि नगर पालिका भी शीघ्र ही कुछ विद्यालयों को गोद लेगी और उनका पूर्ण विकास करेगी।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यक्रमों को दिखाया गया। इसके पश्चात एसडीएम, बी, एस,ए, व ब्लॉक प्रमुख ने विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में अच्छा कार्य करने वाले 5 ग्राम प्रधानों तथा उनके सचिवों को सम्मानित किया।
डीसी प्रशिक्षण विवेक बंसल ने कहा कि नहटौर ब्लॉक जिले का एकमात्र ऐसा ब्लॉक है जो प्रत्येक कार्य में प्रथम स्थान पर बना रहता है।
बीएसए जयकरण यादव ने कहा कि हमें बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ निपुण लक्ष्य प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि दिसंबर 2022 तक ब्लॉक नहटौर निपुण ब्लॉक अवश्य बन जाएगा।
एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हमें संस्कारो से परिपूर्ण शिक्षा देनी चाहिए तथा इमला का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए।
माह अक्तूबर 2022 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवम् दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के तरीकों पर विस्तार से बताते हुए विनय चौहान ने बताया कि वर्तमान समय में हमें इन रोगों को देखते हुए अधिक सर्तक रहने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का संचालन रामौतार सिंह ने किया। कार्यक्रम में ए आर पी विनय कुमार, प्रदीप राजपूत, शकील अहमद, संतोष कुमार, अब्दुल्ला सिद्धकी, आफताब सिद्धकी, विभोर अग्रवाल, अमित मलिक, मो आरिफ, थम्मन सिंह, आकाश, साक्षी, मनीषा आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: