स्वास्थ्य अधिकारियों को संचारी रोग एवं वैक्टर जनित रोगों सेे बचाव व सावधानी के बारे में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने प्रचार-प्रसार कराने के दिए निर्देश

 स्वास्थ्य अधिकारियों को संचारी रोग एवं वैक्टर जनित रोगों सेे बचाव व सावधानी के बारे में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने प्रचार-प्रसार कराने के दिए निर्देश

शमीम अहमद संपादक

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि एएनएम एवं आशाओं को अपने स्तर से निर्देशित करें कि वे अपने कार्य क्षेत्र में घर-घर जाकर जन सामान्य को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें, क्योंकि संचारी रोगों का मुख्य कारण गंदगी होता है तथा बुखार के रोगी का पता चलने पर उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला अस्पताल में भेजते हुए उनका सही तरीके से उपचार करायेगे एवं आस पास के क्षेत्रों पर भी गहरी नजर रखेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये की संचारी रोग एवं वैक्टर जनित रोग के बचाव व सावधानी के बारे में प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें, ताकि लोग जागरूक एवं सचेत रह कर स्वयं बचाव एवं सुरक्षा के उपाय करें।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा आज अपरान्ह 05ः00 बजे कलेक्ट्रेट महात्मा विदुर सभाकक्ष में आयोजित राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से अंतर्विभागीय समन्वय समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियो को निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष माह अक्तूबर,2022 में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाया ,संचालित किया जाएगा। इसी क्रम मे वर्ष 2022 मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022, तक एंव दस्तक अभियान का प्रथम चरण 07 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक संचालित किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व की भांति सभी गतिविधियां पुनः विस्तृत कार्ययोजना बनाकर इस वर्ष भी संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियाना को संचालित करना सुनिश्चित करें।

उन्होेंने बैठक मे डेंगू/संचारी रोगों एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए पूर्ण गुणवत्ता के साथ विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की गहनता से समीक्षा कर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि डेंगू/संचारी रोगों तथा मलेरिया बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है तथा इसके लिए अंतर्विभागीय सहयोग से संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जाये। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान समय मे संचारी रोगो का प्रभाव है जिसके कारण डेंगू रोग की सम्भावना को मद्देनजर रखते हुुये इस अभियान को पूर्ण मानक और निष्ठा के साथ संचालित करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों के जीवन की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने कहा की इन रोगों से बचाव हमारे लिये चुनौती के रूप मे है जिसको स्वीकार करते हुये हमें अंर्तविभागीय समन्वय के साथ कार्य करते हुये विजय प्राप्त करनी है जिसके लिये सम्बन्धित समस्त विभागो को अपने अपने कार्याे को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, पशु, महिला एंव बाल विकास, नगर निकाय सहित अन्य संबंधित विभागों के कार्याे की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने जिला पंचायज विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे सफाई तथा जल निकासी का विशेष ध्यान रखे। नगरीय क्षेत्रों मे समस्त अधिशासी अधिकारी कचरा निस्तारण तथा नालियो की सफाई के साथ-साथ पेयजल की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखें। अपने रोस्टर के अनुसार कार्य करते हुये बुखार के रोगी मिलने पर विशेषतया उस क्षेत्र मे लार्वासाइड का छिडकाव एवं फांगिंग कराये जाने के निर्देश प्रदत्त किय जाये।
इस अवसर पर संचारी रोग एवं वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/जिला मलेरिया अधिकारी ने बैठक का संचालन करते हुए विस्तार से संचारी रोगो से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय के साथ अभियान के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एव उक्त अभियान की जानकारी उपलब्ध कराई।

इस मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ई0ओ0 नगर पलिका/नगर पंचायत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों व संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: