मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की 

मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की

शमीम अहमद संपादक

बिजनौर । मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अर्न्तगत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि जनपद बिजनौर हेतु राज्य पेयजल मिशन (SWSM) द्वारा ग्रामीण पेयजल आपूर्ति हेतु चयनित फर्म मै0एल0सी0 इन्फ्रा-टी.सी.इ.एल. (जे०वी०), अहमदाबाद द्वारा प्रस्तुत 10 नग डी०पी०आर० समिति की स्वीकृति हेतु प्रस्तुत की गई जिसमें विकास खण्ड कोतवाली की 01 नग, अल्हैपुर की 01 नग, कोतवाली की 01 नग, नहटौर की 01 नग, नजीबाबाद की 04 नग, अफजलगढ़ की 02 नग योजना सम्मिलित है।

उन्होंने बताया कि 10 नग डी०पी०आर० जिनकी लागत रु0 5.00 करोड़ से कम है की स्वीकृति जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति द्वारा की स्वीकृति हेतु संस्तुति राज्य पेयजल एवं स्वच्छता समिति, लखनऊ (कुल लागत रु० 2931.08 लाख), को की गई। इन तकनीकी एवं वित्तीय डी०पी०आर० से 27 नग राजस्व ग्राम पेयजल से आच्छादित हो जायेगे 4 स्वीकृति/संस्तुति DWSM जिलाधिकारी द्वारा प्रदान की गई। इन 10 नग डी०पी०आर० की अभिकल्पित आयु पर प्रति योजना प्रति व्यक्ति लागत रु0 6400.00 अथवा इससे कम आती है।

इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड, अधिशासी अभियन्ता, खण्ड कार्यालय, उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण), आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: