अशलील मेसैज भेजने व विधवा महिला की लड़कियों के फोन पर बात न करने पर उठाकर ले जाने की धमकी देने को लेकर दी तहरीर

अशलील मेसैज भेजने व विधवा महिला की लड़कियों के फोन पर बात न करने पर उठाकर ले जाने की धमकी देने को लेकर दी तहरीर

रिपोर्ट मोहम्मद शाहरुख नहटौर

नहटौर।विधवा महिला के फोन में अशलील मेसैज भेजने व विधवा महिला की लड़कियों के फोन पर बात न करने पर उठाकर ले जाने की धमकी देने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मालूम हो कि क्षेत्र के ग्राम सिजौली निवासी विधवा महिला कमरूनिसा पत्नी स्व इसरार अहमद ने पुलिस की तहरीर में बताया था कि वह अपनी दो पुत्रियों व एक बहु के साथ अपने घर पर ही जैकेट सीने का कार्य करती है।उसके मोबाइल फोन पर चांदपुर का बताने वाले एक युवक मोहित व उसके दो साथी समीर व अरबाज फोन करते है और महिला की पुत्रियों से बात करने को कहते है।महिला की पुत्रियों के फोन पर बात न करने पर बार बार फोन कर पुत्रियों को उठाने की धमकी देते है और मोबाइल फोन पर अशलील मैसेज भेजते है जो महिला के मोबाइल फोन पर मौजूद है।महिला द्वारा तीनों युवकों के खिलाफ कोतवाल पंकज तोमर को दी गई तहरीर को कोतवाल ने गंभीरता से लेते हुए तीनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।कोतवाल ने मामले की विवेचना क्राइम इंस्पेक्टर को सौप दी है। क्राइम इंस्पेक्टर ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: