दुर्घटना की निष्पक्ष जांच एवं विद्यालय अवधि में यातायात पर लगे रोक: कर्नाटक
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को एक पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि विगत दिनों लोअर माल रोड पाण्डे खोला में नौ वर्षीय बालक की दर्दनाक मृत्यु तेज गति से आ रहे डम्पर की टक्कर से हो गई। उन्होंने इस दु:खद घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की । श्री कर्नाटक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपना सुझाव प्रेषित करते हुए अनुरोध किया कि इस प्रकार की दु:खद घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आवश्यक है कि विद्यालयों के खुलने व बन्द होने की समयावधि में लोअर माल रोड में यातायात प्रतिबंधित करने का कष्ट करें ताकि तेज गति से आ रहे वाहनों पर अंकुश लग सके व सम्भावित किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके ।
उन्होंने कहा कि लोअर मालरोड से लगे हुए अनेकों विद्यालय हैं। अत: यह एक सोचनीय विषय है कि लोअर माल रोड में दुर्घटनाओं को कैसे रोका जाय । इस पर गम्भीरता से तत्काल उचित निर्णय लेकर कार्यवाही किये जाने की नितान्त आवश्यकता है।