
पहाड़ी इलाकों में हो रही जोरदार बारिश से लालकुआ गौलानदी का जलस्तर बढ़ा”पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट
रिपोर्ट, मुकेश कुमार
लालकुआं। बीते दो दिन से पहाड़ी इलाकों में हो रही जोरदार बारिश से लालकुआ गौलानदी का जलस्तर बढ़ा”पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट।
बीते दो दिन से हो रही लगातार बरसात के चलते गोलानदी का जलस्तर बढ़ने पर आज वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने किया गोलानदी का निरीक्षण।
लालकुआं गोला नदी का जलस्तर बढ़ने पर पुलिस प्रशासन और वन विभाग ने कि गोलानदी की मॉनिटरिंग”प्रशासन ने कि लोगों से नदी किनारे न जाने कि अपील।
लालकुआ कोतवाल डी.आर वर्मा ने गौलानदी का निरीक्षण करते हुए नदी किनारे रहने वालें लोगों से कि अलर्ट रहने की अपील”
हर परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन है तैयार”गौलानदी का जलस्तर बढ़ने पर नदी किनारे पुलिसकर्मी कि गई है तैनाती”नदी किनारे ना जाये लोग-डी.आर.वर्मा कोतवाल ।