💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
नैनीताल के आतिफ शमीम बने ज़िला जज, परिवार में खुशी का माहौल
न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
उत्तराखंड के नैनीताल। सरोवर नगरी की बेटी नौशीन सिद्दीकी के पति आतिफ शमीम को उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा 2020 में 7वां स्थान हासिल करने के बाद अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के रूप में चुना गया है। जिसके बाद से नैनीताल में भी खुशी की माहौल है। दरअसल आतिफ शमीम की पत्नी नौशीन सिद्दीकी नैनीताल की रहने वाली हैं। जो बब्बू साड़ी के मालिक उस्मान सिद्दीकी की बेटी हैं। बता दें की आतिफ शमीम पिछले कई सालों से दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट कोलंबिया स्कूल दिल्ली से और कानून कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरा किया। आतिफ शमीम जजों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मोहम्मद शमीम दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे और 30.12 .99 में सेवानिवृत्त हुए और उसके बाद 2000 से 2003 तक कैबिनेट मंत्री के पद पर अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने कार्य किया। इसके बाद उन्हें 2003 से 2008 तक 5 वर्षों की अवधि के लिए लोकायुक्त, दिल्ली के रूप में नियुक्त किया गया। उनके पिता ने सेंट्रल वक्फ काउंसिल के सदस्य होने के अलावा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया के कोर्ट के सदस्य के रूप में भी काम किया। बता दें की आतिफ शमीम की पत्नी बनारसीदास चांदीवाला इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कार्टरिंग टेक्नोलॉजी, दिल्ली में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।